Google Pixel Fold: गूगल ने लांच किया धमाकेदार फोल्डेबल फ़ोन, जानें क्या मिलेगा फ्री

Google Pixel Fold: अगर आपको पसंद हैं फोल्ड फ़ोन और लेना चाहते है कुछ नया तो गूगल आपके लिए ख़ुशख़बरी लेकर आया है। बड़े लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Fold को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपने Google I/O 2023 इवेंट में बुधवार को कैलिफोर्निया में लॉन्च किया। बता दें कि पिक्सल फोल्ड को दो कलर ऑप्शन्स ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में पेश किया गया है। पिक्सल फोल्ड खरीदने वालों को साथ में पिक्सल वॉच मुफ्त दी जाएगी। बता दें कि ये फोन पहले से ही यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसकी अगले महीने तक डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
ये Google Tensor G2 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे टाइटन M2 सुरक्षा चिप और 12GB LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा जाएगा.इस फोन में आपको 7.6 इंच की इंटरनल डिस्प्ले मिलेगी जो 840 x 2,208 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 6: 5 पहलू अनुपात और 120Hz रिफ्रेट रेट को स्पोर्ट करेगा. फोन में बाहरी डिस्प्ले 5.8 इंच का OLED पैनल होने की उम्मीद है जिसमें 1,080×2,092 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन हो सकता है।
कैमरा
गूगल पिक्सेल फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन), CLAF और f / 1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल लेंस है। कैमरा सेटअप में 10.8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है जिसमें 121-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम और 20x सुपर रेस जूम के साथ 10.8-मेगापिक्सल का डुअल पीडी टेलीफोटो लेंस है।
Google Pixel Fold Phone Battery
गूगल ने पिक्सल फोल्ड में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,821mAh की बैटरी दी है। फोल्डेबल को मानक क्यूई चार्जर पर वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्जिंग पर इसकी बैटरी 24 घंटे से ज्यादा का प्लेबैक समय और 72 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है।
कीमत
गूगल पिक्सल फोल्ड के दो वेरिएयंट को कंपनी ने लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि वहीं दूसरा और अपर मॉडल 512GB स्टोरेज के साथ आता है. 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 डॉलर यानी 1,47, 500 रुपये रखी गई है जबकि अपर मॉडल की कीमत 1,919 डॉलर यानी 1,57, 300 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़ें: BharatPe के पूर्व MD अशनीर ग्रोवर और परिवार पर FIR दर्ज, 81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप