Advertisement

BharatPe के पूर्व MD अशनीर ग्रोवर और परिवार पर FIR दर्ज, 81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Ashneer Grover, accused of fraud

Ashneer Grover, accused of fraud

Share
Advertisement

BharatPe: दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा ने भारतपे (BharatPe) के पूर्व प्रबंद निदेशक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन समेत परिवार पर प्राधमिकी दर्ज की है। आपको बता दें प्राथमिकी में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी के अलावा दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन समेत परिवार के सदस्यों का नाम शामिल है। सभी को 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

Advertisement

भारतपे (BharatPe) से जुड़े रहे अशनीर ग्रोवर, पत्नी माधुरी जैन और उनके रिश्तेदारों पर कंपनी के फंड में व्यापक हेराफेरी करने का आरोप है। इस संबंध में कंपनी का का कहना है कि अशनीर अपने लग्‍जरी शौक पूरा करने के लिए कंपनी के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। इसी वजह से कंपनी ने ग्रोवर और उसके परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है।

कैसे की हेराफेरी

कंपनी का ये आरोप है कि अशनीर ग्रोवर परिवार मिलीभगत से कंपनी को चला रहे थे। वे फेक वेंडर से बिल लेकर उन्‍हें पेमेंट करते थे और फिर उससे अपने खाते में पेमेंट ले लेते थे। इस तरह उन्होंने कंपनी में पैसों की हेराफेरी की है। कंपनी के बहिखाते में पैसों का घपला कर अशनीर अपनी महंगी जरूरतों को पूरा कर रहे थे।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर भाजपाइयों ने CM  बघेल का फूंका पूतला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें