Gonda News: जिंदा इंसान को मृतक दिखा कर हड़प ली जमीन, जानें पूरा मामला

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां काग़ज़ों मे जिसे मृतक दिखाया गया अब वह साक्षात खुद को जिवित होने का प्रमाण सरकारी पहचान पत्र को साथ मे लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा और जिम्मेदार अधिकारी जिवित इंसान को भूत समझ रहे है।
ये है पूरा मामला
उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के तहसील कर्नलगंज के अंतर्गत थाना कटरा बाजार से है। जहां लाड-प्यार से पिता ने पाल -पोस कर बेटे को बड़ा किया। उम्मींद थी बुढ़ापे का लाठी बनेगा बेटा, लेकिन बेटे ने बड़े होकर वो कर डाला जो लोग मरने के बाद भी बेटा नहीं करता है। आरोप है ग्राम प्रधान और अधिकारियों के साठगांठ से सरकारी काग़ज़ पर पिता को मृतक दिखाकर घर, जमीन, अपने नाम कर लिया और पिता को घर से बाहर कर दिया। पीड़ित पिता अधिकारियों को जिंदा होने का प्रमाण देता रहा लेकिन अधिकारियों जिवित इंसान को भूत समझ बैठे।
“साहेब हम जिन्दा है”
अधिवक्ता भागौती प्रसाद का कहना है कि वर्ष 2021 से अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है। लोगों ने कूटरचित तरीके से काग़ज़ तैयार करके जिवित को मृतक दिखा दिया ग्राम प्रधान, पंचायत सेक्रेट्री, राजस्व प्राधिकरियो की मिलीभगत से जिवित इंसान को पहले मृत दिखाया गया। उसके बाद इनकी जमीन को हड़प ली गयी। वहीं अधिवक्ता का आरोप है तहसीलदार और एसडीएम अपने प्राधिकरियो को बचाने के लिए लीपापोती कर रहे है 2 साल से लगातार पत्रावालिया चल रहा पीड़ित का काग़ज़ गायब किया जा रहा है इसको जिवित ना करने का कूटरचित प्रयास अब भी किया जा रहा है।
वहीं पीड़ित अपने को जिवित होने का प्रमाण लेकर एसपी कार्यालय पहुचा एडिशनल एसपी शिवराज का कहना है मामला सज्ञान मे आया है सीओ कर्नलगंज को जांच सौपी गयी है एडिशनल एसपी का कहना हैं वर्ष 2018 मे काग़ज़ों मे मृत दिखाया गया है और जमीन अपने नाम करा लिया गया है जांच करायी जा रहीं है तथ्य के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
गोंडा से रशीद खान की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:Gonda में विकास को तरस रहे लोग, राम भरोसे जिंदगी काटने को मजबूर