
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश उप चुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में रहेंगे। वह नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित करेंगे। जिसमें वह पन्ना प्रमुखों को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। इस दौरान चुनाव आयोजन समिति से जुड़े लोग बैठक में शामिल होंगे।
चार बजे तक पहुंचेंगे सीएम योगी
आपको बता दें कि उप चुनाव के लिहाज से विजयनगर बेहद अहम है, जिसके लिए पहले सीएम का कार्यक्रम रोड शो का तय हुआ था। हालांकि अब रोड शो का कार्यक्रम मतदान की तारीख 20 नवंबर नजदीक आने पर होगा। पन्ना प्रमुखों की बैठक में शाम को करीब चार बजे तक सीएम योगी के पहुंचने की संभावना है।
11 क्षेत्र नो ड्रोन जोन
बैठक से आधे घंटे पहले रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। 11 क्षेत्र नो ड्रोन जोन घोषित कर दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से धारा 163 (पूर्व में 144) लागू की गई है, जो आठ नवंबर की रात तक लागू रहेगी। हरसांव स्थित पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। इसके बाद उनका काफिला हापुड़ चुंगी होते हुए नेहरू नगर पहुंचेगा।
रोड शो की तारीख
बताया जा रहा है कि यूपी उप चुनाव के मतदान की ताराख पहले 13 नवंबर होने की वजह से सीएम योगी का रोड शो 8 नवंबर को होने वाला था। मगर, चुनाव की तारीख में बदलाव होने के बाद मतदान की तारीख 20 नवंबर हो गई है, जिस के चलते सीएम योगी के रोड शो की तारीख में भी बदलाव कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : पुतिन ने ट्रंप को दी जीत की बधाई कहा – ट्रंप एक बहादुर नेता हैं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप