₹8 हजार करोड़ का भारत में निवेश करेगी फॉक्सकॉन, ग्रुप ने निवेश को दी मंजूरी

फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप, एक ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादक कंपनी, ने भारत के एपल इंडिया प्लांट में 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8 हजार करोड़) का निवेश मंजूर किया है। कम्पनी इन पैसों का इस्तेमाल एपल उत्पाद बनाने में करेगी।
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में इसे फॉक्सकॉन की कोशिश बताई है कि चीन से दूर एक उत्पादन हब बनाए। हाल ही में कंपनी ने भारत में करीब ₹13 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने की घोषणा की थी।
फॉक्सकॉन विश्वव्यापी रूप से 70% आईफोन बनाता है
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉक्सकॉन लगभग 70% आईफोन बनाता है। पिछले वर्ष फॉक्सकॉन ने भारत में अपनी उपस्थिति को काफी बढ़ा दिया है। अगस्त में, कंपनी ने कर्नाटक में 600 मिलियन डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव सार्वजनिक किया था। कंपनी भारत में आईफोन और चिप बनाने की ओर बढ़ रही है।
फॉक्सकॉन भारत में दोगुना रोजगार देगा
कम्पनी के रिप्रजेंटिव वी ली ने प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘फॉक्सकॉन ने भारत में अपने वर्कफोर्स और इन्वेस्टमेंट को दोगुना करने की योजना बनाई है।
उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा था, ‘आपके नेतृत्व में भारत में फॉक्सकॉन तेजी से विकसित हुई है। हम भारत में रोजगार, FDI और बिजनेस के साइज को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए, अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे।’
ये भी पढ़ें: UP: भारत के द्वारा नेपाल में प्याज के निर्यात पर रोक लगने के बाद भी प्याज की तस्करी हुई शुरू