कनाडा पर किए गए सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का जवाब- ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’

External Affairs Minister S Jaishankar
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अक्सर विरोधियों के लिए दिए गए बयानों को लेकर चर्चाओं का विषय बन जाते है। उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया है। दरअसल कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने एक बयान में आरोप लगाया कि भारत उनके आंतरिक मामलों में दखल दे रहा है। अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ही अंदाज में कनाडा की एनएसए को जवाब दिया है। दरअसल एस जयशंकर से कनाडा की एनएसए के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘उनका बयान सुनकर मुझे हिंदी की एक कहावत याद आ रही है… ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’।’
क्या बोलीं थी कनाडा की एनएसए (NSA)
बीते हफ्ते कनाडियन ग्लोबल अफेयर्स इंस्टीट्यूट(Canadian Global Affairs Institute) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोडी थॉमस ने कहा था कि जब हम आर्थिक सुरक्षा और विदेशी दखल की बात करते हैं तो कुछ देश इसमें शामिल हैं। जिनमें रूस, ईरान, भारत शामिल हैं। जोडी थॉमस के इसी बयान पर एस जयशंकर ने ये बातें कही हैं।
ये भी पढ़े: रिलीज से पहले ही फिल्म ‘Ajmer 92’ पर मचा बवाल, इस सगंठन ने की बैन करने की मांग