किसान ने 500 फीट दूर ले जाकर रखा अपना ‘ड्रीम हाउस’, एक्सप्रेस वे की दिक्कत ही खत्म

नई दिल्ली: लोगों ने आज तक पहियों पर सिर्फ गाड़ियां ही दौड़ती देखी होगी, लेकिन पहियों पर पूरा बना बनाया मकान शायद ही किसी ने देखा होगा। यह अद्भुत और अनोखा मामला पंजाब के संगरूर जिले से आया है। जिले के एक बीज कारोबारी ने 1.5 करोड़ की लागत से अपना ‘ड्रीम हाउस’ बनवाया, लेकिन अब वो अपने इस मकान को शिफ्ट करने में लगा हुआ है। जब यहां लोगों ने पहियों पर एक मकान चलता देखा तो सबके मन में सवाल उठने लगे। बता दें कि, यहां कारीगरों ने एक दो मंजिला मकान को पहियों पर चला दिया। इस मकान को इसकी मौजूदा जगह से 500 फीट पीछे हटाया जा रहा है। इसके बाद इसे मोड़कर 60 फीट वितरीत दिशा में घुमाया जाएगा।
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे के बीच में आ रहा था मकान
दरअसल, भवानीगढ़ के बीज कारोबारी सुखविंदर सिंह सुक्खी का ये मकान दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे के बीच में आ रहा था। करीब 2 साल पहले इस मकान को बनाया गया था। ये मकान सुखविंदर सिंह का ड्रीम हाउस है और वे इसे अपनी आंखों के सामने टूटता हुआ नहीं देखना चाहते।
इसलिए अपने सपनों के मकान को सुरक्षित रखने की खातिर उन्होंने ‘देसी इंजीनियरिंग’ यानि जुगाड़ तरीके का सहारा लिया है, जिसकी मदद से कोठी को मौजूदा जगह से 500 फीट दूर ले जाया जा रहा है।