Etawah News : कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों को नोटिस जारी

Etawah News

Etawah News

Share

Etawah News : इटावा शहर के कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों के सामने बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। जिला प्रशासन ने कई वर्षों से कॉलोनी में रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर आवास खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। यह कदम अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने आवासों को लेकर शिकायतों के आधार पर उठाया गया है।

प्रशासनिक जांच के बाद पाया गया कि कई लोग अपने आवासों को किराए पर दे रहे हैं जबकि खुद वहां नहीं रह रहे। इस मामले की जांच जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारियों द्वारा की गई, जिसके बाद कई निवासियों को नोटिस जारी किया गया। इस कार्रवाई के बाद कॉलोनी के निवासियों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोग

सैकड़ों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान मांगने लगे। कॉलोनी में रह रही अन्नो बेगम ने कहा, “हमारे पास न घर है, न ठिकाना है और हमारी तीन जवान बेटियां हैं। हमें नोटिस भेजकर आवास खाली करने की चेतावनी दी गई है, लेकिन हम यहां से नहीं जाएंगे।” उन्होंने बताया कि 2017 में आई जांच में उन्हें पात्र माना गया था, लेकिन अब प्रशासन ने उन्हें आवास खाली करने का आदेश दिया है।

कॉलोनी में लंबे समय से रह रहे मो. यूसुफ ने बताया कि जब कॉलोनी का निर्माण हो रहा था, तब वह मजदूरी का काम करते थे और वहीं रहने लगे। 2017 में हुई जांच में उन्हें पात्र सूची में शामिल किया गया था, लेकिन आवंटन पत्र नहीं मिला। अब प्रशासन ने उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भेजा है, जबकि उनके सभी दस्तावेज इसी पते पर दर्ज हैं।

सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव

सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने बताया कि केवल अवैध कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और किसी का आवास अभी खाली नहीं करवाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के दौरान कई अवैध कब्जेदार पाए गए हैं, जिनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि बिचौलियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और पात्रता की पुनः जांच कर वैध आवास आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jhansi News : डांडिया नाइट में हुआ हंगामा, महिलाओं के साथ की गई अभद्रता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप