The Kerala Story पर कमल हासन और नसीरुद्दीन शाह ने उठाए थे सवाल, अब अदा शर्मा ने दिया करारा जवाब..

'द केरला स्टोरी'
‘द केरला स्टोरी’ साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कॉफी अच्छा प्रर्दशन किया था। हालांकि फिल्म के खिलाफ कई जगहों पर विरोध भी हुआ तो वहीं कई नामी सेलेब्स ने फिल्म की स्टोरी को झूठा बताया था।
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म का ट्रेलर आते ही बवाल शुरु हो गया था जो फिल्म के रिलीज होने के बाद भी चलता रहा। कई लोगों फिल्म की स्टोरी को झूठी बताया तो किसी ने इस फिल्म को मुस्लिम विरोधी बताया। वहीं कुछ नामी स्टार्स ने भी इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया था। जिसे लेकर अब द केरला स्टोरी फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने रिएक्ट किया है।
क्या बोले थे कमल हासन
कमल हासन ने इस फिल्म को लेकर अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। कमल ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था। एएनआई के मुताबिक साउथ के स्टार ने कहा था – मैंने कहा था कि ये एक प्रोपेगेंडा के तहत बनाई गई फिल्म है। जिसके मैं अगेन्स्ट हूं, ये अच्छा नहीं है अगर आप इस फिल्म के टाइटल के नीचे सच्ची कहानी लिखते हैं तो,अगर किसी फिल्म के टाइटल के नीचे ये लिखा जाता है तो फिल्म की कहानी वैसी होनी चाहिए कि वाकई ऐसा हुआ था, पर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था।
क्या बोले थे नसरुद्दीन शाह
तो वहीं नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म को लेकर कहा था- ये एक डेंजरस ट्रेंड है। लोग इसे देखने जा रहे हैं। इतने बड़े बड़े स्टार्स का इस फिल्म के प्रति ऐसा रवैया देख कर अदा शर्मा ने अपने रिएक्शन में कहा है-मैं फ्रीडम ऑफ स्पीच को मानती हूं। हमारे देश में बेबाकी से बोलने की आजादी है। फिल्म को देखे बगैर जज करना सही नहीं। उसे लेबलाइज कर पब्लिकली फिल्म के लिए ऐसा कहना सही नहीं।
अदा शर्मा ने ऐसे दिया जवाब
रिपोर्ट्स के मुताबिक अदा शर्मा ने आगे कहा – ‘कोई किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है, ये हमारे देश की खूबसूरती है। मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं। अलग-अलग सोच के लोग यहां रहते हैं। इतने बड़े स्टार्स ने फिल्म के बारे में ऐसा कहा, फिर भी इस फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों तक गए। फिल्म को सपोर्ट किया टेरेरिज्म के खिलाफ खड़े हुए। कोई कुछ भी कहें इससे फिल्म को कोई नुकसान नहीं होगा।‘
ये भी पढ़ें: जूते से मारने की धमकी देने वालों को उर्फी जावेद का करारा जवाब, खुद को ही पहना लिए जूते..