एलन मस्क ने टेस्ला के 1.1 अरब डॉलर के शेयर बेचे

Elon Musk

Elon Musk

Share

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की और से चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है। एलन मस्क ने कंपनी के अपने क़रीब 1.1 अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं।

इससे कुछ दिन पहले मस्क ने अपने सोशल मीडिया में अपने लाखों फॉलोअर्स से एक सवाल के जरिए पूछा था कि क्या उन्हें टेस्ला कंपनी के 10 फीसदी स्टॉक्स बेच देने चाहिए।

जिसके बाद उनके इस सवाल के जवाब में अधिकांश लोगों ने हां कहा था। डाटा के अनुसार लगभग 57 फीसदी लोगों ने शेयर बेचने की बात कही थी।

लेकिन इसके बाद दो दिनों के भीतर कंपनी के शेयरों में 16 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि फिर बुधवार को शेयरों की स्थिति थोड़ी संभली।

टेस्ला दुनिया की सबसे अधिक मूल्य की कारनिर्माता कंपनी है। स्टॉक मार्केट में कंपनी का वैल्यूएशन एक ट्रिलियन डॉलर के क़रीब है।

अमेरिकी स्टॉक मार्केट नियामक के दस्तावेज़ों के मुताबिक मस्क ने कंपनी के 930,000 शेयर बेचे हैं। कंपनी में फिलहाल उनकी हिस्सेदारी का क़रीब 0.5 प्रतिशत हिस्सा मौजूद है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दस्तावेज़ों से पता चलता है कि शेयर बेचने को लेकर मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट से काफी पहले ही सितंबर से इस योजना पर काम हो रहा था।

कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा, “टैक्स चुकाने के लिए क्या मैं टेस्ला के अपने शेयर का 10 फ़ीसदी बेच दूं.”

ट्विटर पोल पोस्ट के बारे में उन्होंने लिखा था, “जो भी लोग कहेंगे मैं वो मानूंगा।”

इस पोल में उन्हें करीब 35 लाख वोट मिले जिसमें से 58 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें अपने शेयर बेच देने चाहिए।

मस्क ने ये भी बताया था कि उन्हें टेस्ला से कैश में पैसा नहीं मिलता। उन्होंने कहा, “मेरे पास केवल कंपनी के स्टॉक हैं और यही कारण है कि मेरे पास टैक्स चुकाने का यही एकमात्र रास्ता है कि मैं अपने शेयर बेच दूं।”

इससे पहले मस्क ने साल 2016 में भी अपने शेयर बेचे थे। उस दौरान 60 करोड़ डॉलर का आयकर भरने के लिए मस्क ने अपने शेयर बेचे थे।

अब भी उनके पास कंपनी के 1.7 करोड़ शेयर हैं और उनकी निजी संपत्ति का मूल्य 280 अरब डॉलर से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *