EC ने जारी किया Electoral Bonds का नया डेटा, 2019 से पहले की जानकारी भी है शामिल

election commission uploaded new data of electoral bonds
Share

Electoral Bonds: चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से 16 मार्च को मिला इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा रविवार को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया  है। बता दें कि नए डेटा में फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के बॉन्ड्स की जानकारी शामिल है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 मार्च को 763 पेज की दो लिस्ट में अप्रैल 2019 के बाद खरीदे या कैश किए गए बॉन्ड की जानकारी​​ ​​​​​अपलोड की थी। इसमें एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी थी, जबकि दूसरी में राजनीतिक दलों को मिले बॉन्ड की डिटेल दी गई थी।

Electoral Bonds: SBI ने अल्फा न्यूमेरिक नंबर्स नहीं बताए थे

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 14 मार्च को बॉन्ड से जुड़ी जानकारी तो चुनाव आयोग को दे दी थी। लेकिन इसमें बॉन्ड के यूनीक अल्फा न्यूमेरिक नंबर्स नहीं थे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया था और 18 मार्च तक जवाब मांगा था।

डेटा में दी है पूरी डिटेल

बता दें कि चुनाव आयोग के जारी किए गए डेटा के मुताबिक, BJP ने कुल 6 हजार 986 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड कैश कराए हैं। पार्टी को 2019-20 में सबसे ज्यादा 2 हजार 555 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, DMK को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 656.5 करोड़ रुपए मिले, जिसमें लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन के फ्यूचर गेमिंग से 509 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस का एक्सन, चेक पोस्ट पर CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप