ऑटो

Ducati इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक करने जा रही है लॉन्च

Ducati: अगर आप भी नई-नई Bike खरिदने का शोक है तो आज हम आप को पावरफुल और शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहें है जिसे आप Wishlist में रख सकते है तो हम आप को बता दे की Ducati इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक लॉन्च करनें वाली है Ducati Multistrada V4 RS ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुकी है. लेकिन जल्द ही ये आपको भारत में भी मिलने वाली है कहा जा रहा है ये Bike इंडियन मार्केट में धमाल मचा देगी।

फीचर्स

डुकाटी में आपको पावरफुल 1,103 Desmosedici स्ट्रेडेल V4 इंजन मिलेगा, ये 13,500rpm पर 177 bhp की पावर देता है. 9,500rpm पर 118 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. , इसमें 17-इंच Marchesini Grill Aluminum Wheel और एक titanium subframe शामिल है, ये इसके standard model की तुलना में 2.5 किलोग्राम हल्की है. इसके अलावा बाइक में आपको चार पावर मोड्स मिलेंगे. इसके अलावा बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे

कीमत

कंपनी ने भारत में इसकी कीमत को ले कर कोई बात नहीं की है लेकिन अगर संभावित कीमत की बात करें तो संभावना है कि ये आपको 30-35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Kia Company अक्‍टूबर में कर सकती है EV9 के GT Line को लॉन्‍च

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button