पीएम मोदी के आवास के ऊपर देखा गया ड्रोन, तलाश में जुटी पुलिस

Share

प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर सोमवार (3 जुलाई) को सुबह के समय ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी है। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि पुलिस को इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का सरकारी आवास नो फ्लाइंग जोन है। पीएमओ के ऊपर ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। दरअसल सोमवार सुबह 5 बजे किसी ने पीएम आवास के ऊपर ड्रोन देखकर पीसीआर को कॉल की। जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एसपीजी की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन की सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाया है। इससे पहले 7 जून 2018 को उड़ने वाली वस्तु देखी गई थी। 17 सितंबर 2017 को भी पीएम आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना दिल्ली पुलिस को सिक्योरिटी कंट्रोल रूम को दी गई थी।

आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने की जानकारी मिली थी। सुबह 5:30 बजे एसपीजी ने पुलिस से संपर्क किया था। फिलहाल जांच जारी है।