मंगलवार को दिल्ली में मौसम ने अचानक ली करवट, तेज आंधी और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत

मंगलवार को दिल्ली में मौसम ने अचानक ली करवट, तेज आंधी और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत
Delhi Weather : दिल्ली में मंगलवार को तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया। बुधवार से आसमान साफ होने और तापमान बढ़ने का अनुमान है।
आसमान साफ रहने और तेज धूप खिलने के कारण दिल्लीवासियों को मंगलवार को दिनभर तेज गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि, शाम को मौसम ने करवट ली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
तेज आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई
अचानक बदले मौसम में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से आसमान फिर से साफ रहने और तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है।
मंगलवार सुबह से ही सूरज निकल आया था और धूप तेज से खिल गई थी। दिन चढ़ने के साथ यह और तेज होती गई। बीच- बीच में आंशिक रूप से बादल भी छाए, लेकिन इससे गर्मी की चुभन कम नहीं हुई। शाम के एक समय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम विभाग अचानक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया।
मौसम कुछ हद तक सुहावना हो गया
देखते ही देखते, आसमान में घने बादल छा गए। 20 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज आंधी चली, जिसके बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। इससे गर्मी की चुभन में कमी आई और मौसम कुछ हद तक सुहावना हो गया।
वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
हवा में नमी का स्तर 57 से 30 प्रतिशत
वहीं हवा में नमी का स्तर 57 से 30 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री के लिहाज से रिज क्षेत्र और सर्वाधिक न्यूनतम 29.3 डिग्री के लिहाज से पीतमपुरा दिल्ली के सबसे गर्म इलाके रहे।
बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 15 से 25 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलेगी। बीच-बीच में हवा की रफ्तार 35 किमी तक भी जा सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप