Delhi NCRबड़ी ख़बर

Delhi: सीवर ओवरफ्लो की समस्या को लेकर जल मंत्री आतिशी हुईं सख्त, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

Delhi: दिल्ली सरकार की जल मंत्री अतिशी ने दिल्ली में हो रहे सीवर ओवरफ्लो को लेकर मुख्य सचिव को निर्देश जारी किया. बता दें कि जलमंत्री आतिशी द्वारा जारी किए निर्देश में कहा गया है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में सीवर ओवरफ्लो के बारे में मंत्रालय को कई प्रकार की शिकायतें मिल रही हैं. जो काफी गंभीर हैं. इस समस्या से इलाके में रहने वाले लोगों के परेशानी की वजह बन रही है.

जल मंत्री अतिशी ने कहा कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या पीने के पानी को दूषित कर रही है. इस समस्या का अगर तुरंत समाधान नहीं किया गया तो यह लोगों के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य संकट बन सकता है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के 11 सर्किलों में से हर एक के लिए 11 वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए.

अधिकारियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई- जल मंत्री

वहीं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जल मंत्री आतिशी ने पूरे दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो की समस्या की निगरानी रखने के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने इस समस्या का समाधान करने और इस समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सीवर ओवरफ्लो सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पैदा कर सकता है. इसलिए यह वास्तव में एक मानव निर्मित आपदा है. इसे इसी तरह से देखा जाना चाहिए. सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को रोकने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी को जुटाए जाने की जरूरत है.

मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

वहीं इस समस्या के समाधान के लिए जलमंत्री आतिशी ने निर्देश देते हुए कहा कि, सीवर ओवरफ्लो की समस्या के समाधान की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को दी जाए. डीजेबी के 11 सर्किलों में से हर एक के लिए 11 वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सीवर ओवरफ्लो और जल प्रदूषण से संबंधित समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान खोजने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए. जिसकी निगरानी मुख्य सचिव करेंगे.

ये भी पढ़ें- Gorakhpur: बख्शे न जाएं गरीबों को उजाड़ने का दुस्साहस करने वाले: CM योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button