Delhi NCRबड़ी ख़बर

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत-पाक संबंधित मुद्दे की संसदीय समिति को दी जानकारी, कई नेता रहे मौजूद

Delhi : विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को संसदीय समिति को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न सैन्य तनाव के बारे में जानकारी दी। यह बैठक कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा के अरुण गोविल व अपराजिता सारंगी सहित अन्य सांसद मौजूद रहे।

विदेश सचिव ने भारत-पाक के संबंधों से अवगत कराया

विदेश सचिव ने समिति को भारत-पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की मौजूदा स्थिति, सीमा पार से उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों और क्षेत्रीय स्थिरता पर पड़ रहे प्रभावों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार, यह चर्चा उस समय हो रही है जब भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी थी।

विश्व के 33 देशों में जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

बैठक में यह भी बताया गया कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देने और अपनी विदेश नीति के रुख को स्पष्ट करने के उद्देश्य से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विश्व के 33 देशों में भेजने का निर्णय लिया है। यह प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति और सुरक्षा चिंताओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेगा।

विदेश सचिव मिसरी सोमवार और मंगलवार को ‘भारत-पाकिस्तान संबंधों के मौजूदा विदेश नीति घटनाक्रम’ पर समिति के समक्ष विस्तृत जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाई कोर्ट के सभी जज फुल पेंशन के होंगे हकदार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button