पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन ने गायों की देखभाल के लिए विधानसभा के डिप्टी स्पीकर से की मुलाकात

Cow care Management
Share

Cow care Management :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बेसहारा पशुओं की उचित देखभाल के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शुक्रवार को पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंगला द्वारा पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह से विशेष मुलाकात की गई।

गौ सेवा प्रबंधन के लिए लगभग 400 एकड़ ज़मीन की पहचान की गई

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक सिंगला ने बताया कि बेसहारा गायों की देखभाल के लिए होशियारपुर जिले में लगभग 400 एकड़ ज़मीन की पहचान की गई है, जहां सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायों को लाकर उनकी पूरी देखभाल की जाएगी।

‘पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए कदम उठाना जरूरी’

उन्होंने बताया कि होशियारपुर जिले में बेसहारा पशुओं की संख्या बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इन पशुओं के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसलिए इन पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए कदम उठाना जरूरी है।

इस बैठक के दौरान पशुपालन विभाग के निदेशक गुरशरणजीत सिंह बेदी, पंजाब गौ सेवा आयोग के सीईओ डॉक्टर अशीष चुघ, जसविंदर सिंह और सीनियर डिप्टी जनरल एडवोकेट सुमनदीप सिंह वालिया भी उपस्थित थे।

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने राज्य के 170 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप