ऑरेंज कैप की रेस में कॉन्वे की बड़ी छलांग, देखें टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर दिया है। सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे 414 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कॉन्वे ने पंजाब के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली और ऑरेंज कैप की सेर में बड़ी छलांग लगाई। 422 रनों के साथ फॉफ डुप्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 पर काबिज हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 354 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर गुजरात की टीम के ओपनर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 333 रन बनाए हैं। विराट कोहली 333 रनों के साथ टॉप पांच में सबसे नीचे विराजमान हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज
422-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 8
414 रन, डेवोन कॉन्वे (csk) मैच 9
354 रन, ऋतुराज गायकवाड़ (csk) मैच 9
333 रन, शुभमन गिल (GT) मैच 8
333 रन, विराट कोहली (RCB) मैच 8
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।