
बिहार(BIHAR) के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के रामचरित मानस को पोटेशियम साइनाइड बताने वाले बयान पर अन्य पार्टियों ने प्रतिक्रिया दी थी। मामले में जेडीयू, कांग्रेस और बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथ लिया था वहीं आरजेडी ने उनका साथ दिया। लेकिन अब लालू के बड़े बेटे और आरजेडी मंत्री तेज प्रताप(TEJ PRATAP) ने भी इस बारे में बयान दिया है।
बोले- किसी को अधिकार नहीं
मामले में तेज प्रताप ने कहा ‘मैं उनके बयान को तूल नहीं देना चाहता और न ही किसी और ही देना चाहिए। किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। किसी को भी धर्म के मामले में ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं।’