‘सपा के लोगों को लोहिया के आदर्श और आचरण से कोई मतलब नहीं…’, यूपी विधानसभा में बोले CM योगी

CM Yogi in UP Assembly : यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने विधानसभा में सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि सपा के लोगों को लोहिया के आदर्श और आचरण से कोई मतलब नहीं है। सपा भले डॉ. राममनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानती हो, लेकिन उनके बताए रास्ते पर नहीं चली।
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का वृहद आयोजन इसका उदाहरण है कि हम भारत की परंपराओं का सम्मान करते हैं। इस बार के महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने स्नान किया। ये विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन था। इसकी दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। दुनिया भर के मीडिया ने कहा कि इतना बड़ा आयोजन किसी चमत्कार से कम नहीं है। सपा के लोग खुद को समाजवादी कहते हैं।
’19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई’
उन्होंने कहा कि उनको राम मनोहर लोहिया जी की सोच से कोई लेना देना नहीं है। एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई। उसको खोजना हमारा काम था। हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया, जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए। इससे इतर कुछ नहीं…
सीएम योगी ने कहा कि सपा डॉ. लोहिया के आदर्शों से दूर जा चुकी है। लोहिया जी ने कहा था कि राम, कृष्ण, शंकर भारत के आदर्श हैं, लेकिन सपा को इन तीन देवताओं पर कोई भरोसा नहीं है। सपा के लोगों को लोहिया के आदर्श और आचरण से कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें : उत्पादन और निर्यात को लेकर भी बजट में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए : PM मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप