उत्पादन और निर्यात को लेकर भी बजट में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए : PM मोदी

Share

PM Modi Addressed : पीएम मोदी ने बजट पश्चात MSME क्षेत्र पर वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर देश, भारत के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना चाहता है। हमारे विनिर्माण क्षेत्र को इस साझेदारी का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्पादन और निर्यात पर यह बजट वेबिनार हर दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। ये बजट हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था। इसकी सबसे खास बात रही अपेक्षाओं से अधिक डिलीवरी।

पीएम मोदी ने कहा कि कई सेक्टर ऐसे हैं, जहां एक्सपर्ट ने भी जितनी अपेक्षाएं की थी उससे बड़े कदम सरकार ने उठाए। उत्पादन और निर्यात को लेकर भी बजट में महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। किसी भी देश में विकास के लिए स्थिर नीति और अच्छा कारोबारी माहौल बहुत जरूरी है। कुछ साल पहले हम ‘जन विश्वास कानून’ लेकर आये थे।

लोगों के अनुकूल और कार्य-आधारित बनाना चाहते हैं : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने अनुपालन कम करने का प्रयास किया। केंद्र और राज्य स्तर पर 40,000 से अधिक अनुपालन पूरे किये गए। इससे व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा मिला। हमने सरलीकृत आयकर की अवधारणा पेश की। हम जन विश्वास 2.0 बिल पर काम कर रहे हैं। गैर-वित्तीय क्षेत्र के नियमों की समीक्षा के लिए हमने एक समिति बनाने का फैसला किया है। हम उन्हें आधुनिक, लोगों के अनुकूल और कार्य-आधारित बनाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होना बड़ी उपलब्धि : सीएम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें