Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली-NCR में बुधवार देर रात हुई बारिश के कारण आज सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. वहीं IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा बंगाल, बिहार समेत 26 राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, असम, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम में अति भारी बारिश और 9 राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Weather Update: इन राज्यों में 24 घंटों के भीतर होगी बारिश
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पूर्वी गुजरात, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- Bihar : कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप