सीएम शिवराज ने बुलाई प्रदेश में लॉ एण्ड ऑर्डर तथा शिवपुरी में आई बाढ़ को लेकर बैठक

भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज की अध्यक्षता में लॉ एंड ऑर्डर की बैठक सम्पन हुई तथा बैठक के दौरान ही सीएम शिवराज ने भारी बारिश को मद्देनजर रखते हुए शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की।
शिवपुरी में आई बाढ़ को लेकर बैठक
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के पश्चात लॉ एंड आर्डर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रदेश की कानून व्यवस्था, नक्सल समस्या, सीमावर्ती जिलो और ग्रामीण क्षेत्रो में अपराध, अवैध शराब, गुंडा एक्ट इत्यादि महत्वपूर्ण विषय को लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में सीएस डीजीपी, पीएस मुख्यमंत्री, एडीजी इंट, पीएस गृह, ओएसडी मुख्यमंत्री, सीपीआर व डीपीआर तथा गृह विभाग के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक
इसी के साथ बैठक के बीच में मुख्यमंत्री शिवराज ने शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की, आपको बता दे कि विभाग ने बारिश की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन दिया है तथा शिवपुरी में बारिश के बीच पार्वती नदी में आई बाढ़ में कुछ गांव फसे है जिनकी सहायता हेतु SDRF मौके पर है तथा NDRF की टीम को रवाना किया गया है।इसी के साथ शिवपुरी के लिए एयरलिफ्ट हेतु एयरफोर्स से भी संपर्क किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज ने शिवपुरी व श्योपुर प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। रिपोर्ट- शाहनवाज