Punjab

CM मान ने बायकॉट की नीति आयोग की मीटिंग, कहा- ‘पंजाब को नुकसान पहुंचा रही केंद्र सरकार’

CM भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की मीटिंग का बायकॉट किया है। मान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की कई जन-कल्याणकारी योजनाओं में अड़ंगा डाल रही है। RDF की रकम हो या फसली कीमत घटाना, पंजाब को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

CM भगवंत मान के अलावा AAP के संयोजक एवं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल भी नीति आयोग की इस मीटिंग का हिस्सा नहीं बनेंगे। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की यह मीटिंग देश के सभी राज्यों के CM के साथ करते हैं। हालांकि, फिलहाल तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि CM भगवंत मान की अनुपस्थिति में नीति आयोग की इस मीटिंग में राज्य सरकार से कोई अन्य शामिल होगा या नहीं।

गौरतलब है कि CM भगवंत मान और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों का एक संयुक्त मोर्चा खड़ा करने के प्रयास में हैं। इसके लिए उन्होंने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, मुंबई में शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और NCP के नेता शरद पवार से मुलाकात कर समर्थन मांगा है। CM मान और अरविंद केजरीवाल लगातार विभिन्न राज्यों के विपक्षी दलों से केंद्र सरकार के ऑर्डिनेंस का विरोध करने और राज्यसभा में पेश किए जाने वाले बिल को गिराने के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Related Articles

Back to top button