
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना के दौरे पर रहेंगे। जहां पर आज शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर लुधियाना के गांव सराभा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वही इस समारोह में विशेष रूप से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहुंच रहे हैं। हालांकि आज CM मान शहीद करतार सराभा को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएम मान सराभा से कुछ बड़ा ऐलान भी कर सकते है। सीएम के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सीएम मान शहीद करतार सिंह को देंगे श्रद्धांजलि
बता दें मुख्यमंत्री मान के साथ-साथ पंजाब की कई अन्य शख्सियत भी शहीद करतार सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंच रही हैं। इसी के साथ ही शहीद करतार सिंह सराभा के गांव जाने वाले मार्ग की मरम्मत करवाने को लेकर आज पंजाब सरकार ने टेंडर नोटिस भी जारी कर दिया है।