MADHUBANI: झूठ की राजनीति करते तेजस्वी और राहुल- चिराग पासवान
CHIRAG in JHANJHARPUR: एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंधराठाढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जदयू प्रत्याशी आरपी मंडल के पक्ष में अंधराठाढ़ी स्कूल फील्ड आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी झूठ की राजनीति करते हैं। यह लोगों को डराने की राजनीति करते हैं. यह मुद्दों से जोड़कर वोट नहीं लेना चाहते हैं। तभी यह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. आरक्षण और संविधान के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं. उनकी अपनी नियत हम लोगों की संपत्ति पर है. यह देश में इन्हेरिटेंस टैक्स लगाकर आपकी 55% संपत्ति लेना चाहते हैं।
संजय झा ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। मोदी जी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं. अगर उनको आरक्षण समाप्त करना रहता तो कर दिया होता. उनके पास तो सब पावर थी. वो आरक्षण और संविधान के रक्षक हैं.
उन्होंने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे विपक्ष की घबराहट तेज हो गई है. इसलिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं। संजय झा ने कहा एनडीए और महागठबंधन में 80 और 20 प्रतिशत का अंतर है कहीं कोई टकराव नहीं है। उन्होंने जदयू प्रत्याशी आरपी मंडल की जीत का दावा किया है।
रिपोर्टः प्रशांत झा, संवाददाता, मधुबनी, बिहार
यह भी पढ़ें: UP: रिकॉर्ड 1300 करोड़ के पार पहुंची यूपीसीडा की आय
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप