मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पैतृक गांव में परिवार और गांववासियों के साथ मनाई लोहड़ी, ट्विट कर ये बातें की साझा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को संगरूर जि़ला में अपने पैतृक गांव सतौज में पहुंच कर अपने सगे-संबंधियों, पारिवारिक सदस्यों और गांववासियों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया। इस दौरान लोगों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोहड़ी राज्य का रिवायती त्योहार है, जिस कारण उन्होंने अपने पैतृक गांव जाकर इस त्योहार की खुशियां अपने सगे-संबंधियों के साथ साझा करने का फैसला किया।
भगवंत मान ने याद करते हुए कहा कि इस पवित्र त्योहार संबंधी गांव के साथ उनकी बचपन से ही ख़ूबसूरत यादें जुड़ी हुई हैं। सीएम मान अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ अपने पैतृक गांव पहुंचे। सीएम मान ने अपने पैतृक गांव में लोहड़ी के त्योहार मनाने की खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मौकों पर गाँव वासियों के साथ जुड़ कर उनको बहुत मान और तसल्ली मिलती है, जिस कारण वह इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ते।