Chhattisgarh News : खेत में गड़ा मिला शव, सदमे में आया परिवार

Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : महासमुंद के पिथौरा थाना क्षेत्र के एक खेत में युवक का शव मिला है। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मामले की छानबीन और शव की पहचेन की जा रही है। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले का जल्द ही खुलासा करने की उम्मीद जताई जा रही है।
महासमुंद के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्रांम सराईटार में रहने वाले किसान पीताम्बर ध्रुव के खेत में एक युवक का शव गड़ा हुआ मिला है। शव देख लोगों में एक तरह की सनसनी फैल गई है। पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई, जिसके बाद शव की पहचान अमलीडीह के निवासी 34 वर्षीय खिलेश्वर साहू के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि खिलेश्वर साहू मंगलवार से लापता था। मृतक के परिजनों ने खिलेश्वर के घर न लौटने पर उसकी खोजबीन की थी। मगर, जब कुछ पता नहीं चला तो पिथौरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
जल्द होगा खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में लग गई है। लापता युवक का शव का इस तरह से अचानक खेत में गड़ा हुआ मिलना, हत्या के मामले की ओर ले जा रहा है। हालांकि, अभी तक पुलिस को मामले की जांच में किसी भी निष्कर्श पर नहीं पहुंची है। विभिन्न पहलुओं पर जांच में आपसी रंजिश और अन्य कारणों की भी संभावना जताई जा रही है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि उसका किसी से भी विवाद नहीं था। अचानक से उसकी मौत पर परिवार सदमे में है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की और दोषियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़ें : GST Department : पटाखा व्यापारियों पर रहेगी GST डिपार्टमेंट की नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप