Chardham Yatra 2024: मार्च के अंत में शुरू होगा यात्रा का रजिस्ट्रेशन, तैयारियां शुरू

Chardham Yatra 2024: मार्च के अंत में शुरू होगा यात्रा का रजिस्ट्रेशन, तैयारियां शुरू

Share

Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड की फेमस चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2024) की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है. राज्य सरकार और प्रशासन चारधाम यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने के लिए जुटी है. देश दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना होता है. जिसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां आरंभ कर दी गई है. मार्च महीन के अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल माह की शुरूआत में ही पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी जानकारी

बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों को व्यवस्थाओं के बारे में ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी मिल जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके. यात्रा की तैयारी के लिए पर्यटन विभाग की ओर से गढ़वाल मंडल आयुक्त को 5 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. इस राशि को केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों को बेहतर व्यवस्थाएं देने पर खर्च किया जाएगा.

12 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट

चारधाम यात्रा में शामिल बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाने का एलान किया गया है. 12 मई को सुबह 6 बजे बदरीनाथ थाम के कपाट खुलेंगे.

इस दिन से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण

बता दें कि अक्षय तृतीया 10 और 11 मई को है. अब तक गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समिति की तरफ से कपाट खोलने की आधिकारिक तिथि का एलान नहीं किया गया है. यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर की तरफ से तिथि घोषित होने के बाद ही चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की आधारिक तिथि का एलान किया जाएगा. मार्च के आखिरी सप्ताह में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अप्रैलमाह के मध्य में ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप और अन्य स्थानों पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: Lalu yadav के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार, ED ने मारा रेड, 2 करोड़ कैश बरामद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर