
Champions Trophy 2025 : अगले साल पाकिस्तान में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने घोषणा की है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा।
आपको बता दें कि अगले साल होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान में होने वाली इस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच कई महीनों तक रस्साकसी चलती रही और अब आखिरकार दोनों बोर्ड हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं। ICC के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में और एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेली जाएगी।
न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच
ICC बोर्ड ने 19 दिसंबर को पुष्टि की है कि 2024-2027 चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। यह नियम अब आगामी ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान की मेजबानी में) पर लागू होगा, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेली जाएगी, साथ ही ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (भारत की मेजबानी में) और ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 (भारत और श्रीलंका की मेजबानी में) पर भी लागू होगा।
वहीं यह भी घोषणा की गई कि पीसीबी को 2028 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां न्यूट्रल वेन्यू व्यवस्था भी लागू होगी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है।
आईसीसी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और उन्हें दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए पहुंचेगी। आईसीसी ने ये भी साफ किया है कि सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि 2027 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यही व्यवस्था लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या के प्रयास और आपराधिक धाराओं में दी शिकायत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप