शेयर बाजार में आज तेजी, सेंसेक्स 164 अंक बढ़ाकर 71,479 पर खुला, जबकि निफ्टी भी 59 अंक बढ़ा

आज मंगलवार (19 दिसंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 71,479 के लेवल पर 164 अंक की तेजी से खुला। साथ ही निफ्टी में 59 पॉइंट की वृद्धि हुई है। 21,477 के स्तर पर इसका उद्घाटन हुआ था। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 2 में गिरावट और 28 में वृद्धि हुई है।
आज से ओपन हो रहे 3 IPO
आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए तीन निजी सार्वजनिक प्रस्ताव, यानी IPO, खुलेंगे। क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड, RBZ ज्वैलर्स लिमिटेड और हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड इसमें शामिल हैं। 21 दिसंबर तक रिटेल इनवेस्टर्स इन इश्यू के लिए बिडिंग कर सकेंगे।
रिटेल इनवेस्टर्स मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड और सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के IPO के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 18 दिसंबर, सोमवार को तीनों इश्यू खुले थे। आइए इन सभी कंपनियों के IPO को एक-एक करके देखें।
कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
कच्चे तेल की कीमत 78 डॉलर से अधिक है। कच्चे तेल की कीमतों में एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बाद में ब्रेंट क्रूड की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल थी, जबकि WTI क्रूड की कीमत 74 डॉलर प्रति बैरल पर थी।
कल मार्केट में रही थी गिरावट
इससे पहले सोमवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट हुई थी। सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 38 पॉइंट गिर गया। 21,418 तक क्लोज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी हुई और 20 में गिरावट हुई।
ये भी पढ़ें: Share Market: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का अनुमान