Advertisement

मस्क का रोबोट डांस और स्क्वाट करते दिखा, टेस्ला ने अपने रोबोट ‘ऑप्टिमस जेन 2’ को किया अनवील

Share
Advertisement

टेस्ला ने अपने नवीनतम ह्यूमनॉइड रोबोट, “ऑप्टिमस जेन 2” को अनवील किया है। यह सुधारित मॉडल बेहतर संतुलन और 30% अधिक तेज हो सकता है। इसका वजन दस किलो से भी कम है। रोबोट का वीडियो टेस्ला CEO एलन मस्क ने शेयर किया है।

Advertisement

यह ऑप्टिमस के लिए बहुत बड़ी प्रगति है, क्योंकि एक साल पहले तक यह बिना किसी की मदद के चल भी नहीं सकता था। सितंबर 2022 में रोबोट ऑप्टिमस का उद्घाटन हुआ था। ये 5.8 फीट लंबा है और लगभग 50 किलो वजन का है।

सुपरमार्केट में खरीददारी करने से लेकर फैक्ट्री में उत्पादन करने तक के ह्यूमन टास्क को पूरा करने के लिए इसका ह्यूमनॉइड रूप बनाया गया है। टेस्ला ने अभी तक ऑप्टिमस की कीमत नहीं बताई है।

ज्यादा बेहतर बैलेंसिंग, स्क्वाट करते दिखा रोबोट: मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोबोट खुद को बैलेंस करते हुए स्क्वाट करता दिखाई दे रहा है। पिछले मॉडल्स की तुलना में रोबोट का यह वर्जन 30% ज्यादा तेज चल सकता है।

नाजुक-मजबूत की समझ, अंडे को उठाते दिखा रोबोट: रोबोट के हाथों को बदला गया है। यह पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा तेज है। ये नाजुक और मजबूत चीजों को कैसे उठाना है इसे समझता है। रोबोट वीडियो में अंडों को उठाकर दूसरी जगह रखता दिखाई दे रहा है।

इंसानों की तरह डांस मूव करता दिखा रोबोट: रोबोट का नया वर्जन इंसानों-जैसी डांस मूव्स की भी नकल कर सकता है। बेहतर ह्यूमन फूट ज्योमेट्री और नए टो सेक्शन जैसे नए टेक्निकल एंडवांसमेंट के कारण ‘ऑप्टिमस जेन 2’ ऐसा कर पा रहा है।

ये भी पढ़ें; UP:अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- यूपी में अपराध नियंत्रण के दावे सिर्फ जुमले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *