Business News: बैंक की नौकरी छोड़ी और शुरू किया ग्रीटिंग कार्ड का व्यापार, 45 साल बाद मिली तरक्की..

Business News: लोग अगर कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी कर सकते हैं, बस हौसलें कमजोर नहीं होने चाहिए। ऐसी ही सोच लिए राजस्थान के जयपुर के शक्स ने ग्रीटिंग कार्ड का व्यापार शुरु किया, जिसकी वजह से आज उस शक्स की एक अलग पहचान बन गई है।
छोटे से व्यापारी की कहानी
वैसे तो राजस्थान के लोगों में हुनर की कोई कमी नहीं होती है, वो अपने हुनर और उद्यम के लिए मशहूर होते हैं। ऐसे में राजस्थान के जयपुर शहर के व्यक्ति ने अपने हुनर का उपयोग करके तरक्की हासिल की है, इतना ही नहीं उस शख्स ने आज के समय में काफी प्रसिद्धि भी प्राप्त की है। एक छोटी सी शुरुआत से अपने व्यापार को आज शिखर तक पहुंचाने की कहानी उन्होंने बताई। बता दें, कमल महाजन एक बैंक में एक साधारण से कर्मचारी थे। 1979 में उन्होंने राजापार्क इलाके में अपना ग्रीटिंग कार्ड का व्यापार शुरु किया जिसका नाम रखा सेलेक्शन होम आर्चीज़ ब्रांड। जब उन्होंने अपना व्यापार शुरु किया तब ग्रीटिंग कार्ड की किमत सिर्फ 75 पैसे थी।
लोगों ने नहीं किया था सपोर्ट
बहुत लोगों ने उनके काम को छोटा बताया, समय की बर्बादी बताई। लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपने काम को आगे बढ़ाया। किसने सोचा था की एक छोटा सा ग्रीटिंग का व्यापार आज सेलेक्शन होम आर्चीज़ ब्रांड जयपुर की सबसे बड़ी ग्रीटिंग गैलरी बन गई है। जिस इंसान को एक समय में कोई जानता भी नहीं था आज उसी के ग्रीटिंग गैलरी के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। व्यापारी के बेटे ने भी पिता के व्यापार में इन्टरेस्ट लिया और व्यापार में हाथ बटाया।