
बुलन्दशहर: बुलंदशहर में आज सुबह एक बड़ा दर्दनाक (Bulandshahr Accident) हादसा हुआ है। यहां स्कॉर्पियो में सवार होकर केदारनाथ के दर्शन के लिए निकले एक ही परिवार के 11 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चे, एक महिला समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि स्कॉर्पियो में सवार 6 अन्य लोग घायल हुए हैं, घायलों में भी 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें उपचार हेतु हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
हाइवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी श्रदालुओं से भरी स्कॉर्पियो
हादसा बुलंदशहर के NH 235 पर खुशहालपुर गांव के पास हुआ है। जहां ये स्कॉर्पियो कार हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हालांकि इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद डीएम और एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और उनकी ओर से राहत व बचाव कार्य करके सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती (Bulandshahr Accident) कराया गया। मृतको की पहचान बुलंदशहर निवासी हार्दिक माहौर, वंश माहौर, हिमांशु अग्रवाल, पारस और शालू के रूप में हुई है जबकि दामिनी, जसवंत, सिंकी, रिंकी, हरेंद्र और बेबी इस दर्दनाक हादसे में घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Bulandshahr Accident- हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
बता दें कि हाइवे किनारे खड़े ट्रक में श्रदालुओं से भरी स्कॉर्पियो घुसी गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में श्रदालु सवार थे। घर से केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन के लिए निकले थे हादसे का शिकार होने वाले लोग। मृतकों में एक बच्चा, एक महिला और दो पुरुष शामिल। हादसे में पांच अन्य लोग भी बताये जा रहे हैं घायल।सूचना के डीएम और एसएसपी ने भी हादसा स्थल का लिया जायजा। गुलावठी एनएच 235 पर खुशहालपुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा।
Read Also:- ज्ञानवापी विवाद पर आज आ सकता है फैसला, तय होगा किस अपील पर होगी पहले सुनवाई