Haryana

Breaking: केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाके के साथ फटे ड्रम, मचा हड़कंप

हरियाणा: सोनीपत के गन्नौर से केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र स्थित साई एक्सिम केमिकल फैक्टरी में आज यानी (22 अगस्त) की दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत घटना कि जानकारी फैक्ट्री के मालिक और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

 विस्तार से पढ़ें

 

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित साई एक्सिम केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिसके बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने लगे और आग तेजी से फैलती गई। मौके पर काम कर रहे कर्मचारी घबराकर बाहर की तरफ भागे। जिसके बाद इस घटना की सूचना फैक्ट्री के मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई।

 मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री में मौजूद केमिकल के चलते आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही है। आग आसपास की फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले सकती है। एहतियात के तौर पर वहां कार्यरत कर्मियों को भी बाहर निकाला जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए बाहर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है।

 घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। हालांकि केमिकल के ड्रम फटने की आवाज के बाद लोगों को वहां से हटा दिया गया। आसमान में काफी दूर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: CM मनोहर से मिले एल्विश, क्या पॉलिटिक्स में ले सकते हैं एंट्री?

Related Articles

Back to top button