क्राइम

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

Train Accident: दरअसल पूरा मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत छर्रा अड्डा रेलवे क्रॉसिंग का है। जहां पटरी की साइड में बैठा युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी जुटाने में लगा हुआ है।

जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी अजय कुमार ने बताया कि मृतक युवक ट्रेन की पटरी के निकट बैठा था। इसी दौरान सामने से ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार ज्यादा थी और मृतक युवक वहां से उठ नहीं पाया। वहीं उठ ना पाने की वजह से उक्त युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस फोर्स मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button