BJP Candidates List: बीजेपी ने की उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, पुरानी सूची में कोई बदलाव नहीं

BJP Candidates List: बीजेपी ने की उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, पुरानी सूची में कोई बदलाव नहीं

Share

BJP Candidates List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. जारी की गई इस लिस्ट में बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा दूसरे और तीसरे चरण के घोषित प्रत्याशियों के नाम को फिलहाल रोक दिया गया है और उसके जल्द घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि इससे पहले पार्टी की ओर से 44 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया था. जिसमें पार्टी ने पहले चरण के 15, दूसरे चरण के दस और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

BJP Candidates List: 15 प्रत्याशियों के नाम

जारी की गई लिस्ट में पार्टी ने पाम्पोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, राजपोरा से बीजेपी ने अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, इंद्रवाल से तारिक कीन, किश्तवाड़ से शगुन परिहार, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजे सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबन से राजेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा था.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: ‘किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं…’ इंटरव्यू में बोली कंगना रनौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप