Bike in rain: बारिश की वजह से चलते-चलते रूक गई Bike, तो करें ये काम

Bike in rain: बारिश में Bike से घर से बाहार जा रहें हो और रास्ते में Bike चलते-चलते रूक जाती है. और बाइक स्टार्ट नहीं होती. तो काफी परेशानी होती है.तो हम आपको बता दे की बारिश के कारण इग्निशन स्विच में पानी जा सकता है, जिससे करंट नहीं पहुंचता और बाइक स्टार्ट नहीं होती है तो आइए हम आपको बताते है ऐसी स्थिति में क्या करें.
Ignition Switch को चेक करें
बारिश के कारण इग्निशन स्विच में पानी जा सकता है, जिससे करंट नहीं पहुंचता और बाइक स्टार्ट नहीं होती. इग्निशन स्विच को अच्छे से सुखाएं और चेक करें.
Battery की जांच करें
बारिश में बैटरी के कनेक्शन ढीले हो सकते हैं या बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है. बैटरी टर्मिनल्स को साफ करें और अगर बैटरी कमजोर है, तो इसे चार्ज करें या बदलें.
Fuel System
बारिश में फ्यूल टैंक या कार्बोरेटर में पानी जा सकता है, जिससे फ्यूल सही से नहीं पहुंचता. ये भी बड़ी वजह है. बाइक स्टार्ट न होने की ऐसा होने पर पानी निकालने की कोशिश करें. फ्यूल फिल्टर को भी चेक करें
ये भी पढे़ं- Car Buying Tips: पुरानी कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप