Bihar News: CM नीतीश कुमार का ‘सेक्स ज्ञान’, विधानसभा में महिलाओं पर अश्लील बयान

Share

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कुछ ऐसा बोल गए जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। एक सुलझे हुए नेता के रूप में अपनी छवि गढ़ने में माहिर सुशासन बाबू बोलते हुए अपना अलग चेहरा दिखा गए। दरअसर मौका था बिहार विधानसभा सेशन के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन का। जिसमें जाति सर्वे पार्ट-2 पेश की और सरकार की वाहवाही में कोई कसर नहीं छोड़ा। इस खुशी में सीएम नीतीश कुमार इतने उत्साहित हो गए लाइव टीवी पर सत्र को संबोधित करते हुए। सेक्स गुरु की भूमिका में दिखने लगे।

Bihar News: SEX पर ज्ञान देते नजर आए सीएम

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर बोलना चाह रहे थे जिसके लिए उन्होंने महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी बताया। लेकिन इस ज्ञान के चक्कर में सीएम ने सदन में जो कुछ बोला इससे किसी भी लोगों का सिर शर्म से झुक जाएं। उन्होंने पूरे यौन क्रिया को सदन में समझाने लगे। जिसे सुन आप कह सकते हैं कि ये किसी सीएम की नहीं बल्कि किसी गली के लड़के की भाषा है।

ये भी पढ़ें- Journalist Right: मीडिया कर्मियों के फोन को जब्त करना है गंभीर मामला, चाहिए आवश्यक दिशार्निर्देश