Bihar Crime: पार्टी के बहाने मिलने बुलाया, फिर मिली लाश

Bihar Crime: बिहार के नालंदा के करायपरसुराय प्रखंड के विंसा सलेमपुर गांव में पूर्व के विवाद को लेकर शराब पार्टी का बहाने से घर से युवक को बुलाकर गोली मारकर कर हत्या कर दी। हत्या करने की वजह पूर्व का विवाद बताया जा रहा हैं। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद किया हैं। जिसके निशानदेही पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना में मृतक का नाम चनमा कुमार, उम्र 26 साल बताया जा रहा है जो वासु पासवान पुत्र है। बदमाशों ने कनपट्टी में सटाकर गोली मारी है ।
Bihar Crime: फोन करके बुलाया फिर की हत्या
मृतक के भाई ने बताया कि रात में किसी ने फोन कर उसे बुलाया। काफी समय बीतने पर जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने खोज बीन शुरू की जिसके बाद गांव से कुछ दूर खनुआपर खंधा के समीप वह खून से लथपथ गिरा हुआ मिला। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन ने उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
Bihar Crime: पुलिस मामले की जांच मे जुटी
करायपरसुराय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि युवक की गोली मार कर हत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।
(रिपोर्ट- आशीष, नालंदा, बिहार)
ये भी पढ़ें- Drone Attack: व्यापारिक जहाज को बनाया निशाना, एक्टिव मोड में Indian Navy