Bihar Crime: पत्नी से नाराज पति ने किया वीडियो कॉल पर बात फिर खुद को मारी गोली, पुलिस कर रही है मामले की जांच…

बिहार के जमुई जिले में एक दर्दनाक आत्महत्या की घटना हुई है। जहां एक युवक अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात से लड़ाई हुई और युवक ने खुद को गोली मार ली।
जितेन्द्र के भाई ने दी घटना की जानकारी
दरअसल, मामला जमुई के इस्लामनगर गांव का है। जहां के एक युवक ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बातचीत करते समय विवाद करने के बाद खुद को गोली मार दी। मृतक का नाम जितेन्द्र बताया जा रहा है। गोली की आवाज सुन कर स्थानिय लोग वहां आये और उन्होंने पुलिस को ख़बर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जितेंद्र के भाई ने बताया कि 17 दिसंबर को उसकी पत्नी जितेन्द्र को बिना बताए किसी के साथ अपने मायके चली गई, जिसके बारे में दोनों पति-पत्नी में बहस चल रही थी। 23 दिसंबर शनिवार की रात जितेंद्र ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल बात किया। दोनों के बीच लड़ाई हुई, फिर बातचीत करते हुए उसने पिस्टल से अपने सिर में गोली मार दी।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्डम के लिए
इस पूरे मामले में बातचीत के बाद चंद्रदीप थाना प्रभारी मोहम्मद हनीफ हलीम ने कहा कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि युवक ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तब पता चला कि जितेंद्र का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान ही युवक ने अपने सिर में गोली मार दी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसके बाद हमने शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा अस्पताल भेज दिया अस्पताल से एक कट्ठा और खोखा बरामद किया गया है हथियार अवैध था जिसे लेकर भी मामला दर्ज किया जाएगा।