पंजाब पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता, अमृतसर में नष्ट किया 800 करोड़ का ड्रग्स

Share

पंजाब पुलिस ने बीते दिन कई जगह छापेमारी करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली 151 किलोग्राम हेरोइन के साथ 11 क्विंटल पोस्त को अमृतसर में एक भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स को देश के अंदर ही युवाओं के बीच तस्करी करने के लिए भेजा जा रहा था। वहीं काउंटर इंटेलिजेंस के आईजीपी राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों से जुड़ी हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया है।

पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन

पंजाब पुलिस के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसएसओसी, अमृतसर और फाजिल्का में नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अंतर्गत दर्ज मामलों के संबंध में नशीले पदार्थों को बीते दिन खन्ना पेपर मिल अमृतसर में नष्ट कर दिया गया है। हालांकि इस मौके पर  ड्रग डिस्पोजल कमेटी के कई अधिकाी भी मौजूद थे। वहीं इस पूरे मामले पर उन्होंने बताया कि रेंज लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने 40.5 किलोग्राम अफीम के संबध में डिस्पोजल सर्टिफिकेट गवर्नमेंट ओपियम एंड अल्कालॉयड वर्कस, नीमच (एमपी) में जमा करवाने के लिए जारी किया गया।