Advertisement

Yasin Malik : आतंक के आका को फांसी या उम्रकैद ? ये रही गुनाहों की पूरी लिस्ट

Share

आतंकी यासीन मलिक Terror Yasin Malik को बुधवार दिल्ली की NIA कोर्ट में लाया गया. NIA कोर्ट यासीन मलिक को आज सजा सुना सकती है. बता दे कि यासीन मलिक प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट JKLF के चीफ है.

yasin malik

yasin malik

Share
Advertisement

आतंकी यासीन मलिक Terror Yasin Malik को बुधवार दिल्ली की NIA कोर्ट में लाया गया. NIA कोर्ट यासीन मलिक को आज सजा सुना सकती है. बता दे कि यासीन मलिक प्रतिबंधित संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट JKLF के चीफ है. इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में यासीन को दोषी ठहराया था. जिसके बाद यासीन मलिक की मुश्किलें बढ़ गई. सुनवाई के दौरान यासीन मलिक ने भी अपना जुर्म कबूला था. यासीन ने कहा था कि वह घाटी में आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

Advertisement

जल्द आ सकता है फैसला

बता दे कि, थोड़ी देर में NIA कोर्ट यासीन मलिक को सजा सुना सकती है. जिसको लेकर पटियाला कोर्ट परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. पटियाला कोर्ट के बाहर CAPF, स्पेशल सेल की तैनाती की गई है. कोर्ट ने माना है कि इस मामले में 30 मई 2017 को केस दर्ज किया था. इस मामले में एक दर्जन के अधिक लोगों के खिलाफ 18 जनवरी 2018 को चार्जशीट फाइल की गई थी.

यासीन मलिक ने कबूले गुनाह

दोषी यासीन मलिक ने कोर्ट में कहा था कि वह UAPA की धारा 16 (आतंकवादी गतिविधि), 17 (आतंकवादी गतिवधि के लिए धन जुटाने), 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश रचने), व 20 (आतंकवादी समूह या संगठन का सदस्य होने) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-B (आपराधिक साजिश) और 124-A (देशद्रोह) के आरोपों को चुनौती नहीं देगा.

फांसी या उम्रकैद ?

आपको बता दे कि, यासीन के गुनाहों को देखते हुए फांसी और उम्रकैद की सजा मिल सकती है. यासीन मलिक को लेकर NIA ने कोर्ट में कहा था, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, JKLF, जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों ने पाकिस्तान की ISI के समर्थन से घाटी में बड़े पैमाने पर हिंसा को अंजाम दिया. जिसके बाद वहां बहुत से निर्दोष लोग मारे गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें