
PM Modi: नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे. अब सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर हैं.
PM Modi: हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पीएम मोदी
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।”
बता दें कि नए मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज पहली कैबिनेट बैठक हो सकती है. रविवार शाम को, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 71 मंत्रियों के साथ पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम और अन्य मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Meeting: आज होगी मोदी कैबिनेट की पहली बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप