Advertisement

रोजगार मेले में PM ने बांटे 51 हजार जॉइनिंग लेटर, देशभर में 46 जगहों पर 9वां रोजगार मेला आयोजित

रोजगार मेले में PM ने बांटे 51 हजार जॉइनिंग लेटर, देश भर में 46 जगहों पर 9वां रोजगार मेला आयोजित

रोजगार मेले में PM ने बांटे 51 हजार जॉइनिंग लेटर, देश भर में 46 जगहों पर 9वां रोजगार मेला आयोजित

Share
Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने 9वें रोजगार में 51 हजार युवाओं को जोएनिंग लेटर बांटे। मोदी ने कहा कि उनके 9 साल के राज में इनोवेटिव तरीके से बदलाव हुए। तकनीक का इस्तेमाल करके भ्रष्टाचार में कमी की गई और लोगों की सुविधाएं बढ़ीं। रोजगार मेला देश भर में 46 जगहों पर रखा गया। विपक्षी गठबंधन इंडिया लगातार केंद्र सरकार पर रोजगार और महंगाई को लेकर हमला बोल रहा है। ऐसे में विपक्ष को यह दिखाना भी है कि मौजूदा सरकार नौकरियां और रोजगार भी दे रही है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई बेटियों को अपाइंटमेंट लेटर मिला है। वह अंतरिक्ष से लेकर खेलों तक कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। नारी शक्ति वंदन एक्ट के जरिए महिलाओं को बड़ी शक्ति मिली है।

“तकनीक में विस्तार के कारण भ्रष्टाचार कम”

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित बनाना है। जिन लोगों को अप्वाइंटमेंट लेटर मिला है वही विकसित भारत बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्हें अपने काम में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करना होगा। तकनीकी में बदलाव के कारण अब रेलवे काउंटरों पर भीड़ नहीं लगती। आधार कार्ड, डिजिटल लॉकर्स और ई-केवाईसी के कारण भारी भरक्कम दस्तावेज साथ नहीं रखना पड़ता। फोन में ही सभी दस्तावेज एक साथ स्टोर किया जा सकते हैं। तकनीक में विस्तार के कारण भ्रष्टाचार भी कम हुआ है।

“जल्द ही भारत दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल”

देश की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है। उत्पादन और एक्सपोर्ट में जोरदार इजाफा हुआ है। देश में लगातार आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही भारत दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। भारत आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है।  टूरिज्म सेक्टर में 13 से 14 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। फार्मा और ऑटोमोबाइल सेक्टर भी तेजी से विकास कर रहे हैं।

हालांकि, इंडिया गठबंधन बार-बार सरकार पर रोजगार नहीं दे पाने का आरोप लगा कर हमले कर रहा है। विपक्ष चाहे जो भी कहे, आज भारत जिस तरह से G20 और चंद्रयान 3 को सुरक्षित चंद्रमा तक पहुंचा रहा है, यह दुनिया के अग्रिणी देशों में शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें: कोलकाता में डेंगू के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, रोड पर मच्छरदानी के अंदर खड़े हुए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *