Delhi: CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात

Delhi: CM हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना के साथ सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात
Delhi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनकेआवास पर मुलाकात की. इस दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं। साथ ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई
मुलाकात के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बात
सीएम हेमंत ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी से आज हुई मुलाकात के बाद कहा कि, आज दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री भाई अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी और आप सांसद भाई संजय सिंह जी से मुलाकात हुई। अरविंद जी समेत उनका परिवार और पार्टी बड़ी मजबूती के साथ षड्यंत्र के खिलाफ यह लड़ाई लड़ रहा है। हमारा संघर्षी साथ और शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।
Delhi: 4 जुलाई को सीएम पद की ली थी शपथ
बता दें कि बीते 31 जनवरी को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाले से सम्बन्धित मामले में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. हाईकोर्ट ने उन्हें 28 जून को जमानत दी थी. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर 4 जुलाई को सीएम पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें- West Bengal: मेदिनीपुर में एम्बुलेंस और लॉरी के बीच जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, दो घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप