मिर्जापुर में रक्षा मंत्री Rajnath Singh, बोले- हमारी सरकार में कोई घोटाला करेगा तो उसको कर देंगे उल्टा

मिर्जापुर: रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने मिर्जापुर (Mirzapur) सदर में (Rajnath Singh in Mirzapur) जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्मी जी घर में आती हैं तो हाथी पर बैठकर, साइकिल चलाकर और हाथ हिलाते हुए कभी नहीं आती हैं, लक्ष्मी जी घर आती हैं तो केवल कमल के फूल पर बैठकर ही आती हैं। भारत दुनिया का अकेला देश है जिसने कभी दूसरे पर न हमला किया है न ही किसी देश पर कोई क़ब्ज़ा किया है। हम तो शांति के पुजारी हैं। मोदीजी के नेतृत्व में भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh in Mirzapur) बोले पिछले साल 2021 में भारत में 44 नए Unicorn निकल कर सामने आए और भारत के Unicorn की संख्या 83 हो गई थी। अब 2022 के पहले पचास दिनों में ही 10 नए Unicorn जुड़ गए हैं। किसी भी देश का भविष्य, उसके youth पर निर्भर होता है। हमारा youth, हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मेरा हमेशा मानना रहा है, कि युवा बदलाव का सबसे बड़ा catalyst, और सबसे बड़ा source स्रोत होता है।
उत्तर प्रदेश में विकास का चक्का बहुत तेज़ी से चला
मिर्जापुर में रक्षा मंत्री Rajnath Singh (Rajnath Singh in Mirzapur) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था अव्वल है। विकास का भी काम काफ़ी हुआ है। आज गुंडे बदमाश खुद को जेल की सलाख़ों के पीछे खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। आज कोरोना की वैक्सीन भारत में बन रही है। भारत के लोगों को लगाई जा रही है और विदेशों को भी निर्यात की जा रही है। उत्तर प्रदेश में विकास का चक्का बहुत तेज़ी से चला है पिछले पाँच वर्षों में। योगीजी ने शानदार काम किया है। क़ानून व्यवस्था को बहुत मज़बूती मिली है।
Read Also:- मऊ में योगी आदित्यनाथ का ऐलान- 10 मार्च के बाद 60 साल से ऊपर महिलाओं को मिलेगा बसों में मुफ्त सफर