लालू यादव के बयान पर बीजेपी एकजुट, ‘Modi Ka Parivar’ लिख दिखाया समर्थन

bjp leaders changes bio to modi ka parivar
Share

Modi Ka Parivar: पीएम मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं। तेलंगाना को पीएम मोदी ने कई हजार करोड़ की सैगात दी। सौगात के बाद पीएम ने बिना नाम लिए आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर को करारा जवाब दिया है। पीएम ने कहा कि कि ‘मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार।’ लेकिन असली सियासत इसके बाद शुरू हुई। जब पीएम मोदी के नारे के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल नाम बदल लिया।

Modi Ka Parivar: ‘मोदी का परिवार’

PM के ऐसा बोलने के तुरंत बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपने बायो में बदलाव किया है। इस सभी ने अपनी एक्स प्रोफाइल के बायो में “मोदी का परिवार” लिखा है। बता दें कि ऐसा कर के बीजेपी विपक्ष को करारा जवाब देना चाहती है।

क्या बोले थे लालू प्रसाद यादव

दरअसल, बिहार के पटना में रविवार (3 फरवरी) को विपक्ष की जन विश्वास रैली थी। जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समते कई विपक्षी नेताओं ने शिरकत की थी। इसी दौरान लालू यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे। उन्होंने कहा, “मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है. मोदी पास तो परिवार ही नहीं है। अरे भाई तुम बताओ ने कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है।” 

इसी बात का आज पीएम मोदी ने तेलंगाना जनसभा के दौरान जवाब दिया। जिसके समर्थन में बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिखकर किया।

ये भी पढ़ें- UP: PM मोदी के बयान के समर्थन में CM योगी ने बायो में जोड़ा- ‘मोदी का परिवार’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप