बड़ी ख़बर

Air India: स्वीडन में फंसे यात्रियों को भारत लाने के लिए फ्लाइट भेजेगा

Air India: गुरुवार को एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि नेवॉर्क से आने वाली उड़ान बुधवार को स्वीडन की राजधानी मोड़े जाने की वजह से विशेष उड़ान का परिचालन स्टॉकहोम के लिए करेगी। आपको बता दें कि नेवार्क से दिल्ली आ रहे विमान बोइंग 777-300 को बुधवार को इंजन से तेल का रिसाव होने की वजह से स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया था।

777 विमान होंगे मुंबई से रवाना

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉकहोम में फंसे यात्रियों को लाने के लिए बोइंग 777 विमान को दोपहर करीब 2 बजे मुंबई से रवाना किया जाएगा और वह भारतीय समयानुसार रात 11 बजे स्टॉकहोम पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि विशेष विमान स्टॉकहोम से भारतीय समयानुसार देर रात करीब एक बजे उड़ान भरेगा और शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार 8 बजे दिल्ली पहुंचेगा। नेवार्क से दिल्ली आ रही उड़ान में आठ नवजात शिशुओं सहित 292 यात्री, चालक दल के 15 सदस्य और चार पायलट सवार थे। विमान की आपात लैंडिंग स्टॉकहोम के अर्लांडा हवाई अड्डे पर कराई गई।

बुधवार देर रात एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया था कि विमानन कंपनी स्वीडिश अधिकारियों से कुछ यात्रियों के लिए आव्रजन मंजूरी देने को लेकर चर्चा कर रही है जो अबतक हवाई अड्डे पर ही मौजूद हैं। नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया था कि विमान के एक इंजन से तेल का रिसाव हो रहा था जिसकी वजह से उसे बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बाद में विमान ने स्टॉकहोम में आपात लैंडिंग की।

ये भी पढ़ें : Air India Peeing Case:  फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

Related Articles

Back to top button