Bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल होने से पूर्व प्रियंका गांधी अस्पताल में हुई भर्ती

Bharat Jodo Nyay Yatra
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा ( Bharat Jodo Nyay Yatra ) में आज कांग्रेस माहसचिव प्रियंका गांधी शामिल होने वाली थी। लेकिन तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ऐसे में अब प्रियंका गांधी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो सकती। मिली जानकारी के अनुसार जब उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक होगा वह तब ही यात्रा में शामिल होने वाली है।
सोशल मीडिया पर लिखा संदेश
प्रियंका गांधी ने अपनी तबियत का हाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुँचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूँगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।”
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि वो विकास विरोधी सरकार है. बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं. हम लोग मिलकर एक साथ इनके खिलाफ लड़ेंगे. ये देश नफरत का देश नहीं है. आपके डीएनए में नफरत और भाईचारा है. मैंने किसानों- मजदूरों और युवाओं से पूछा कि आखिर देश में ऐसा माहौल क्यों है? सभी ने कहा कि नफरत का कारण डर है और डर का कारण अन्याय है। राहुल गांधी ने बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
बिहार में खोलों मोहब्बत की दुकान
राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी लोग बिहार में राजद और कांग्रेस के साथ मोहब्बत की दुकान खोलो और लोगों को भी जोड़ो। हम सब मिलकर बीजेपी के लोगों द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ लड़ेंगे और हम जीतेंगे. यह नफरत का देश है. ये प्यार और भाईचारे का देश है. आपके खून में, आपके डीएनए में नफरत नहीं है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप